scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: पीएम मोदी का ऐलान- आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, 21 दिन तक रहेगा जारी

कोरोना: पीएम मोदी का ऐलान- आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन, 21 दिन तक रहेगा जारी

कोरोना के वैश्विक संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने ऐलान किया कि मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकउाउन लगने जा रहा है. बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. यह 21 हफ्ते तक जारी रहेगा. पीएम के मुताबिक, इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकमात्र विकल्प है सोशल डिस्टेंसिंग. पीएम ने कहा कि कोरोना से बचने का और कोई उपाय नहीं है. कोरोना से बचना है तो उसके चक्र को भी रोकना है. मोदी के मुताबिक, कुछ लोग गलतफहमी में हैं सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ मरीज के लिए है. यह सबके लिए है, पीएम के मुताबिक, कुछ लोगों की लापरवाही हमारे दोस्तों, नजदीकियों और यहां तक कि पूरे देश को मुसीबत में झोंक देगी. अगर यह लापरवाही जारी रहेगी तो भारत को बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. पीएम ने अपील की कि लॉकडाउन को बेहद गंभीरता से लेना होगा.

PM Narendra Modi in his address to Nation compelled the country to think of the welfare of the lakhs of essential service staff fighting at the frontlines of the fight against coronavirus. PM Modi also announced a complete lockdown across the country from 12 AM tonight for upcoming 21 days. Watch here PM Modi address to Nation.

Advertisement
Advertisement