scorecardresearch
 
Advertisement

CII: संकट की घड़ी में मोदी इतने कॉन्फिडेंट कैसे, PM ने बताया, देखें VIDEO

CII: संकट की घड़ी में मोदी इतने कॉन्फिडेंट कैसे, PM ने बताया, देखें VIDEO

कोरोना संकट के बीच देश में आर्थिक मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियां हैं. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सालाना कार्यक्रम को संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि कोरोना वायरस के इस संकट में इस तरह के ऑनलाइन इवेंट शायद यही एक न्यू नॉर्मल है, लेकिन ये हमारी सबसे बड़ी ताकत है. आज भी हमें इस वायरस से लड़ना है, तो दूसरी ओर अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखना है. पीएम ने कहा कि हम अपनी अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार को बिल्कुल वापस पाएंगे. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Prime Minister Narendra Modi adressed 125th anniversary of CII where he said that the government has taken ample steps to revive faltering economy as alarm bells ring for Indian economy. Stating that he has confidence in growth story of India, PM Modi said that he is sure Indian economy will revive on the back of entrepreneurs, frontline warriors and industrialists. Watch the video to see what else he said.

Advertisement
Advertisement