कोरोना महामारी से लड़ने की तैयारियों की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विभिन्न मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में तबलीगी जमात और इसके मरकज में आए लोगों के जरिए देश में फैले संक्रमण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पीएम ने कहा कि सभी धर्मगुरु कोरोना के मुद्दे पर लोगों को समझाने के लिए आगे आएं. पीएम ने कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने के लिए मुख्यमंत्रियों की कोशिशों की तारीफ की. पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि हालात काबू में हैं. पीएम ने दोहराया कि कोरोना के खिलाफ जीतने के लिए मिलकर लड़ना जरूरी है. शांति, एकता और सद्भावना बनाए रखना भी जरूरी है. पीएम ने कहा, देखें वीडियो.