कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल से कोविड-19 के वैक्सीन को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की. वहीं कोरोना वैक्सीन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अलग-अलग स्टेज में 6 वैक्सीन ऐसी है जिसको लेकर उम्मीद बढ़ गई है. इनमें ज्यादातर का परीक्षण देश में हो रहा है. यही वजह है कि सरकार तैयारी में जुट गई है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को बड़े पैमाने में टीकाकरण की तैयारी करने को कहा है. इसमें डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान करना और उन्हें तैयार करना शामिल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi on November 30 held a virtual meeting with three teams working on developing and manufacturing COVID-19 vaccine, and said they should take extra efforts to inform people in simple language about the vaccine and related matters such as its efficacy.Watch the video for more inforamtion.