scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: PM Modi की 'Corona Vaccine' यात्रा का विश्लेषण

VIDEO: PM Modi की 'Corona Vaccine' यात्रा का विश्लेषण

पूरी दुनिया को अगर किसी एक चीज का अभी सबसे ज्यादा इंतजार है तो वो है कोरोना वैक्सीन. वैक्सीन को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल यही है कि आम आदमी को ये कब तक उपलब्ध हो जाएगी. दुनिया में 130 से ज्यादा वैक्सीन पर काम भी चल रहा है. लेकिन अभी तक दुनिया भर की सरकारें टीकाकरण की स्थिति में नहीं आई हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले तीन बड़े केंद्रों- पुणे, हैदराबाद और अहदमदाबाद में रहेंगे. पीएम ना सिर्फ वैज्ञानिकों से मिलेंगे बल्कि वैक्सीन बनाने की पूरी प्रक्रिया को भी समझेंगे. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi reviewing COVID-19 vaccine development during his 3-city Pune, Ahmedabad, and Hyderabad tour. COVID-19 vaccines have taken just about a year whereas common vaccines took over 10 years to be developed. In this video watch a special report on how long will, common people get the Corona vaccine.

Advertisement
Advertisement