कोराना से बचाव का दारोमदार अब वैक्सीन पर है. वैक्सीन ही अभी दवा है. लेकिन देश के कई राज्यों से वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें आ रही हैं. महाराष्ट्र ने तो वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह खत्म होने का अंदेशा जताया है. लेकिन केंद्र सरकार कह रही है कि चिंता की कोई बात नहीं है. देश में अब तक 9.02 करोड़ टीके लग चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'टीका-उत्सव' मनाने कि अपील की है. देखें वीडियो.
As India battles second COVID-19 wave. A big faceoff over-vaccination has erupted between the Maharashtra govt and the Centre. The Uddhav Thackeray govt claims that the stock of vaccine is running dangerously low, even alleging a conspiracy by the Centre. On the other side, PM Narendra Modi tells states to focus on Covid-19 testing. PM urges to hold a 'Tika Utsav' from April 11 to April 14. Watch the video to know more.