कोरोना के कहर को रोकने के लिए देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद कल यानी 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. इस बीच, खबर आई है कि कल ही पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम का संबोधन 10 बजे से होगा. उम्मीद की जा रही है कि पीएम के इस संबोधन में आगे के ऐक्शन प्लान का खुलासा हो सकता है. मसलन- लॉकडाउन की मियाद और कितनी बढ़ेगी? किनको राहत दी जा सकती है? ट्रेनों का संचालन कब और कैसे शुरू होगा? ऐसे में सभी देशवासियों की नजर एक बार फिर पीएम की स्पीच पर टिक गई है. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट .