scorecardresearch
 
Advertisement

दूसरे चरण में PM Narendra Modi लगवाएंगे टीका, दूसरे देशों के ये बड़े नेता लगवा चुके हैं Vaccine

दूसरे चरण में PM Narendra Modi लगवाएंगे टीका, दूसरे देशों के ये बड़े नेता लगवा चुके हैं Vaccine

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगेगा. दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है, दूसरे फेज में सभी को वैक्सीनेशन करा दिया जाएगा, जो भी 50 साल के ऊपर होंगे. पीएम मोदी से पहले कई नेता कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. इस वीडियो में देखें कौन से देशों में नेताओं ने लगवाई वैक्सीन.

Prime Minister Narendra Modi will be vaccinated in the second phase of the Covid inoculation drive launched last week, sources said today. All Chief Ministers, MPs and MLAs above 50 will also receive vaccines.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement