scorecardresearch
 
Advertisement

Corona संकट से कैसे होगा मुकाबला, सियासत नहीं Vaccine मांगे इंडिया

Corona संकट से कैसे होगा मुकाबला, सियासत नहीं Vaccine मांगे इंडिया

कोरोना वायरस के कारण देश में हाहाकार मचा है. दुनिया कह रही है, बड़े-बड़े एक्सपर्ट कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव में सबसे बड़ा हथियार अब वैक्सीन ही है. लेकिन आम लोगों को वैक्सीन कैसे मिले. कैसे हर शख्स तक वैक्सीन की डोज पहुंचे, ये बड़ा सवाल है. मुसीबत की इस घड़ी में वैक्सीन के बंटवारे और उत्पादन को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. कई राज्यों ने कम वैक्सीन देने के आरोप लगाएं हैं तो आज केजरीवाल ने प्रेस कॉफ्रेंस करके वैक्सीन को लेकर कई बाते रखी हैं. आज तेज मुकाबला में इसी पर चर्चा होगी कि क्या हमारे देश के नेताओं को सियासत छोड़कर वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने और इसके वितरहण को दुरूस्त करने पर ध्यान नहीं देना चाहिए. देखिए वीडियो.

Delhi CM Arvind Kejriwal on Tuesday said that Coronavirus cases are going down in Delhi, so is the second wave. Kejriwal pushes to increase vaccine production in the country. Delhi CM further added that only 2 companies are producing vaccines. They produce only 6-7 crore vaccines a month. This way, it'll take over 2 years to vaccinate everyone. In a time of crisis, politics is going on over vaccine distribution and production. Watch this report.

Advertisement
Advertisement