scorecardresearch
 
Advertisement

नफरत का वायरस फैलाने का आरोप, बीजेपी ने सोनिया पर यूं किया पलटवार

नफरत का वायरस फैलाने का आरोप, बीजेपी ने सोनिया पर यूं किया पलटवार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया था कि सरकार नफरत का वायरस फैला रही है. वहीं सोनिया गांधी ने पीपीई किट की कमी और खराब गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया था. अब मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि सांप्रदायिकता की राजनीति बीजेपी नहीं, कांग्रेस करती है. साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पास सकारात्मक राजनीति करने का मौका था. इस वीडियो में देखें प्रकाश जावड़ेकर का सोनिया गांधी को जवाब.

Union Minister Prakash Javadekar reacted to the accusations raised by Congress leader Sonia Gandhi. While reaction to these accusations, Prakash Javadekar said that it is not BJP, but the Congress who does communal politics. He added that the Congress had an opportunity to do positive politics. Watch the video to see what else he said.

Advertisement
Advertisement