कोरोना वायरस से जंग को मजबूत करते हुए देशभर में लोगों न आज जनता कर्फ्यू का पालन किया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने भी भारत की प्रथम महिला व अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर सभी देशवासियों की ध्वनि में ध्वनि मिलाते हुए उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जो अपने और अपने परिवारजनों के जीवन का जोखिम उठाते हुए भी राष्ट्र के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे हैं. देखें वीडियो.
As India observes unprecedented shutdown Janta Curfew, called by Prime Minister Narendra Modi, President Ram Nath along with the First Lady and other members of the family, joined the fellow citizens and expressed their gratitude towards all those who are safeguarding the health of the nation in spite of grave risk to them and their families. Watch this video for more.