scorecardresearch
 
Advertisement

जब शादी के बाद हनीमून से लौटे कपल के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गया कोरोना

जब शादी के बाद हनीमून से लौटे कपल के बीच दीवार बनकर खड़ा हो गया कोरोना

कोरोना के खौफ के बीच दो डॉक्टर दंपत्ति की ऐसी कहानी सामने आई है जिनकी शादी वैलंटाइन के दिन हुई और अब हालात वैलंटाइन से Quarantine तक पहुंच गए हैं. पति-पत्नी के प्यार के बीच कैसे कोरोना विलेन बनकर खड़ा है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. विदेश में हनीमून मनाकर लौटे ये पति-पत्नी अभी एक दूसरे से दूर हैं. कोरोना के खौफ से पुणे के रहने वाले सिद्धार्थ ने खुद को पत्नी से अलग कर लिया हैं और सबसे दूरी बनाकर घर में अकेले रह रहे हैं. 5 मार्च को ही सिदार्थ और मोनिका फ्रांस, निदरलैंड और एमस्टडैम से हनीमून मनाकर देश लौटे थे. एयरपोर्ट पर उनकी जांच हुई, सब सामान्य रहा. लेकिन 13 मार्च को सिदार्थ को कोरोना जैसे लक्षण से दो चार होना पड़ा. चूंकि सिद्धार्थ खुद डॉक्टर हैं इसलिए उन्होंने तुरंत टेस्ट कराए और एहतियातन खुद को पत्नी से दूर घर में कैद कर लिया

Advertisement
Advertisement