राजस्थान में सत्ता का संकट बना हुआ है. 12 दिनों से गहलोत समर्थक विधायक जयपुर के पांच सितारा फेयरमांट होटल में हैं तो उधर हरियाणा में मानेसर के होटल में सचिन पायलट समर्थक मौजूद हैं. सवाल ये कि जब राजस्थान में सत्ता का ये दांवपेंच चला जा रहा है, तब जनता के काम क्या पूरे हो रहे हैं? यहां ये भी भूलना नहीं चाहिए कि ये बेहद संवेदनशील वक्त चल रहा है, जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले 30741 तक पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.
The ongoing political drama in Rajasthan is getting stronger day by day. It has been 12 days since the MLAs of Gehlot camp are enjoying in the 5 star hotel in Jaipur. When the world is fighting against the coronavirus, Rajasthan government MLAs are having fun in the hotel. Watch the video.