कोरोना वायरस देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भारत में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए मामले सामने आए, वहीं 3,915 मरीजों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं. यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India on Friday recorded a new high of 4,14,188 new Covid-19 cases, taking the caseload to 2,14,91,598, according to the Union Health Ministry, amid growing calls from several quarters for a national lockdown. During the second wave of the pandemic, Maharashtra has registered more than 18,000 Covid-related deaths in just four months. Watch the video for more information.