दुनिया दोहरे स्तर पर युद्ध कर रही है. एक तरफ कोरोना वायरस से दुनिया लड़ाई लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ विश्व के कई देशों में युद्ध जैसे हालात हैं. धर्म और युद्ध एक साथ क्यों चल रहे हैं, इसी विषय पर हमाने चर्चा की. क्या है कोरोना और युद्ध का संबंध. e-Kismat 2020 में जानिए विशेषज्ञ की राय.