भारतीय फौज ने आतंक के वायरस का काम तमाम कर दिया है. मुठभेड में आतंकी रियाज नायकू मारा गया है. जाकिर मूसा के बाद रियाज नायक ने हिजुबल की कमान तो संभाली लेकिन बेगपुरा में मुठभेड में उसके अंतिम अधय्या की कहानी लिख दी गई. ये वो हिजुबल कमांडर था जिसने कश्नमीर के नौजवानों में जहर भर दिया. ये वो बदला है जो फौज ने शहीदों के परिवार के आंसू सुखने से पहले ले लिया. पिछले दिनों फौज- पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए और आज फौज ने नायकू को ढेर कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.