रूस ने कोरोना वैक्सीन की खोज में बाजी मारने का ऐलान किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी पर भी इस वैक्सीन का परीक्षण किया है. रूसी कोरोना वैक्सीन के पहले डोज की तस्वीर भी जारी गई है. हालांकि रूस के इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में होने की बात कही है. देखें वीडियो.
Russian President Vladimir Putin announced the approval of a coronavirus vaccine for use on Tuesday, claiming it as a world first, amid continued concern and unanswered questions over its safety and effectiveness. Watch the video.