रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है. व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वायरस वैक्सीन है, जिसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. इतना ही नहीं व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनकी बेटी ने भी इस वैक्सीन को लिया है. देखें
President Vladimir Putin said on Tuesday that Russia had become the first country in the world to grant regulatory approval to a coronavirus vaccine after less than two months of human testing, a move hailed by Moscow as evidence of its scientific prowess. He added that his daughter has been vaccinated.