scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब कोरोना के केंद्र बने मरकज में दाखिल हुए सफाईकर्मी!

VIDEO: जब कोरोना के केंद्र बने मरकज में दाखिल हुए सफाईकर्मी!

कोरोना के संकट को बढ़ाने में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज की बड़ी भूमिका सामने आ चुकी है. पाबंदियों के बावजूद यहां हुए एक धार्मिक जलसे में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए. बाद में जब मामला सामने आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मरकज के सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इनके जरिए कोरोना का संक्रमण कई राज्यों तक पहुंच गया. मरकज में इतने सारे कोरोना संक्रमितों की मौजूदगी इस बात की ओर साफ इशारा करती हैं कि यहां संक्रमण फैलाने वाले वायरस हो सकते हैं. ऐसे में मरकज को सैनिटाइज करने के लिए सोमवार को सफाई कर्मचारियों को यहां भेजा गया. इन कर्मचारियों को पीपीई किट दिए गए थे. ये सफाईकर्मी कितनी तैयारियों के साथ यहां पहुंचे, देखें VIDEO.

In Delhi, 746 out of the 1,154 coronavirus cases are related to Tablighi Jamaat Markaz in Nizamuddin area. Markaz has emerged as a COVID-19 hotspot after hundreds of people who attended Tablighi Jamaat event last month tested positive for the virus. Meawhile, a sanitation and cleanliness drive was conducted today at the Markaz. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement