कोरोना वायरस महामारी के गिरते ग्राफ के साथ कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं. कुछ शर्तों के साथ आंशिक तौर पर स्कूलों को खोला गया है. महीनों बाद स्कूल खुलने से स्कूलों में रौनक लौट आई है. बच्चों के स्वागत के लिए तो कहीं वेलकम डांस किया गया है तो कहीं बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत हुआ है. बच्चे और टीचर स्कूल खुलने से प्रसन्न हैं. बच्चे खुश हैं कि दोबारा पहले जैसी पढ़ाई करने को मिलेगी. क्योंकि ऑनलाइन क्लास में कुछ परेशानियां या बंदिशें रह जाती थीं. स्कूलों के ताले तो हट गए हैं लेकिन कोरोना को लेकर पाबंदी के ताले और मजबूत लगा दिए गए हैं- हर हाल में बच्चो से लेकर टीचर्स को कोरोना प्रोटोकॉल को एक तरफ से सिलेबस की तरह मानना होगा. देखें वीडियो.
Schools in the national capital New Delhi reopen after 17 months. Tamil Nadu and Uttar Pradesh among 5 states reopening schools. Low attendance reported in schools. Schools have resumed classes for class 9 to Class 12 in the national capital. As per the SOPs laid down by the Delhi disaster management authority. Student-teacher delighted after school gets unlock. However, consent from parents will be a must for every student. Watch the video to know more.