कोरोना एक बार फिर देश में रफ्तार पकड़ चुका है. पिछले 24 घंटों में देश में करीब 25 हजार नए केस आए हैं. इन आंकड़ों की बदौलत ही आशंका जताई जाने लगी है कि कोरोना की दूसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. शनिवार को इस साल के सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं यानी देश में कोरोना महामारी दोबारा अनलॉक हो रही है और महाराष्ट्र में एक बार फिर से लॉकडाउन की वापसी हो गयी है.
Corona has once again gained momentum in the country. In the last 24 hours, about 25 thousand new cases have been registered, which is the highest of the year. The second wave of Corona is feared in India. In the wake of Corona lockdown has returned once again in Maharashtra.