देश में कोरोना के नए केस की रफ्तार कुछ कम हुई है लेकिन हाहाकार जारी है. इन सबके बीच 18 प्लस वालों को वैक्सीन देने का मिशन शुरु हो चुका है. कोरोना काल में शहर शहर से विलाप की दास्तान सामने आ रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में अभी भी दूसरी लहर अपने चरम पर नहीं पहुंची है, ऐसे में आने वाला समय और भी भयाभय होनेल वाला है. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान डॉ नरेश त्रेहन ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में दिल का दौरा पड़ने का खतरा काफी बढ़ गया है. देखें क्या बोले डॉ नरेश त्रेहन.
India is currently living through its worst nightmare in the form of a health catastrophe triggered by the second wave of coronavirus infections. The numbers of daily cases and deaths have exploded in the past one month, and each day now sets a new record. During the discussion on this issue, Dr Naresh Trehan said that the risk of a heart attack in the second wave of the covid-19 has increased significantly. Watch the video to know more.