देश की राजधानी दिल्ली के 11 जिलों में अब हॉटस्पॉट की संख्या 100 हो चुकी है जो राजधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की खौफनाक कहानी बयां कर रहा है. एनआरसी के खिलाफ जंग में अपनी पहचान बनाने वाला शाहीन बाग दिल्ली का सौवां हॉटस्पॉट बना. शाहीन बाग में ये दूसरा हॉटस्पॉट है, जिसके बाद डी ब्लॉक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिसमें नाइट वीजन के कैमरे का इस्तेमाल भी हो रहा है ताकि कोई लॉकडाउन ना तोड़ सके. वहीं पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. इस बीच कल दिल्ली में कोरोना से सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर की मौत हो गई . देखें ये रिपोर्ट.