देश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार का आंकड़ा छू चुके हैं. संक्रमित लोगों में कई लोग ऐसे है जो तबलीगी जमात के जलसे में शामिल हुए थे. इस सबके बीच तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद का कोई अता-पता नहीं है. इसी मुद्दे को लेकर आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में शिया धर्मगुरु मौलाना एजाज अतहर तबलीगी जमात पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि हम लोग उनको मुसलमान ही नहीं मानते. देखें वीडियो.
The number of novel coronavirus or Covid-19 cases in India is now close to 20,000. Many of these cases are linked to the Tablighi Jamaat event. During a discussion on this issue in the Halla Bol show of Aajtak, Shia Muslim Cleric Ejaaz Athar slammed Tablighi Jamaat and said that we do not consider them as Muslims. Watch this video.