scorecardresearch
 
Advertisement

श्रमिकों और छात्रों को राहत, लॉकडाउन में स्पेशल ट्रेन से हुई 'घर वापसी'

श्रमिकों और छात्रों को राहत, लॉकडाउन में स्पेशल ट्रेन से हुई 'घर वापसी'

अलग-अलग राज्यों से स्पेशल ट्रेन के लगातार चलने से प्रवासी मजदूरों और छात्रों को भारी मदद पहुंची है. ट्रेन से कोटा से निकले छात्र रांची पहुंच भी गए हैं. वहीं कोटा से छात्रों को लेकर एक ट्रेन पटना के लिए भी रवाना हुई है. दूसरी तरफ कई ट्रेन मजदूरों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के सफऱ में निकल चुकी है. देखें वीडियो.

Indian Railways ferried around 1,200 students belonging to Jharkhand from Kota to Hatia railway station in Ranchi on Saturday. Also railways announced Shramik Special trains to move migrant workers, pilgrims, tourists, students and other persons stranded at different places due to the nationwide lockdown. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement