कोरोना वायरस की चपेट में आम लोग से लेकर प्रसिद्ध सितारे तक आ गए हैं. शनिवार को महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी की वो भी इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो गए हैं. जैसे हीं अमिताभ के फैन्स और सितारों को इस बात का पता चला, सब ने उनके जल्द ठीक होने की मनोकामना की. सिंगर कैलाश खेर ने कहा इस बात से मैं भावभीवोर हुआ हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अमिताभ जी जल्दी से स्वस्थ हों. दवाओं का काम दवा करेगी, लेकिन दुआओं की बात कुछ अलग होती है. देखें वीडियो.