scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेनिश फ्लू: 100 साल पहले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बीमारी ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान

स्पेनिश फ्लू: 100 साल पहले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बीमारी ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. वायरस 167 देशों में फ़ैल चूका है. पूरे दुनिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख से पार कर चुकी है, 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और लगभग 83,000 लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस कि ये महामारी लोगों को 1918 के स्पेनिश फ्लू की याद दिला रही है. उस दौर में जिस तेजी से संक्रमण फैला था और जितनी मौतें हुई थी उससे पूरे दुनिया को सीखने की जरूरत है. 102 साल पहले पूरी दुनिया में स्पेनिश फ्लू के कहर से एक तिहाई आबादी इसकी चपेट में आ गयी थी. कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत इसकी वजह से हुई थी. रिपोर्टस के मुताबिक इस फ्लू के कारण भारत में कम से कम 1 करोड़ 20 लाख लोगों ने जान गवाईं थी. देखें वीडियो.

Coronavirus reached out to the 167 countries of the world leading to the death of more than 8 eight thousand people, more than 2 lakhs people get infected and 83,000 have been recovered. Coronavirus pandemic recalls the horror history of Spanish flu that shakes up the world 100 years ago. More than 5 crore peoples died and 1 third of the population gets affected. According to reports, this flu had taken the life of more than 1 crore 20 lakhs in India. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement