scorecardresearch
 
Advertisement

एयरकंडीशंड ट्रक से कैसे पहुंचाई जाएंगी Corona Vaccine? देखें तैयारियां

एयरकंडीशंड ट्रक से कैसे पहुंचाई जाएंगी Corona Vaccine? देखें तैयारियां

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करने वाले हैं. शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में टीकाकरण की अंतिम तैयारियों पर मंथन होगा. मोदी, राज्यों के वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे. इस दौरान टीकाकरण के खर्च का मुद्दा भी उठ सकता है. ज्यादातर राज्य सरकारें मुफ्त टीकाकरण की वकालत कर रही हैं. वहीं, कोरोना टीकाकरण को लेकर पुणे के सीरम इंस्टीच्यूट में तैयारी पूरी है. इस समय वहां वैक्सीन को स्पेशल ट्रकों में लादकर भेजने की प्रक्रिया चल रही है. देखें एयरकंडीशंड ट्रक से कैसे पहुंचाई जाएंगी कोरोना वैक्सीन.

As India's nationwide COVID-19 vaccine inoculation drive begins on January 16, the first truck carrying the COVID-19 vaccine consignment will leave Pune's Serum Institute of India's manufacturing facility on Monday. In this video watch how COVID-19 vaccine will be transported across the country.

Advertisement
Advertisement