लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की घर वापसी पर महाभारत छिड़ गई है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल केंद्र सरकार पर मजदूरों से किराया लेने की आलोचना कर रहे हैं. मजदूरों के लिये श्रमिक ट्रेन के नाम से स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं जिसके किराये पर पूरा घमासान छिड़ा हुआ है. इस घमासान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो स्टूडेंट्स ट्रेन से आ रहे हैं उन्हें कोई किराया नहीं देना है. राज्य सरकार रेलवे को पैसा दे रही है. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक जाने का किराया कांग्रेस पार्टी देगी. देखें वीडियो.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Monday, made it clear that no fare will be charged from students returning to the state by special trains while migrant workers will be reimbursed the expenses incurred, besides getting additional assistance, after they complete the mandatory 21-day quarantine. Watch this video for more details.