scorecardresearch
 
Advertisement

Corona पर नई रिसर्च से हड़कंप, Omicron और Delta मिलकर बन सकते हैं सुपर-वेरिएंट

Corona पर नई रिसर्च से हड़कंप, Omicron और Delta मिलकर बन सकते हैं सुपर-वेरिएंट

ब्रिटेन में शुक्रवार को 93,045 नए मामले सामने आए जिनमें से ओमिक्रॉन के 3,201 केस हैं. ये ओमिक्रॉन की पहचान होने के बाद ब्रिटेन में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं. इस बीच एक शोध भी सामने आया है जिसमें ये खुलासा हुआ है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट, अपने पिछले डेल्टा वेरिएंट से 70 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. बता दें स्टडी से साफ है कि भले ही ओमिक्रॉन से इतने गंभीर लक्षण नहीं होते कि अस्पताल जाने की नौबत आए लेकिन चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि ये वेरियेंट नेचुरल इम्युनिटी और वैक्सीन से बनी एंटी-बॉडीज़ को भी मात दे रहा है. बता दें इस बीच रिसर्च में ये खुलासा भी हुआ है कि Omicron और Delta मिलकर सुपर-वेरिएंट बना सकते हैं. देखें वीडियो.

A research of University of Hing Kong has come out of University of Hong Kong in which it has been revealed that the Omicron variant spreads 70 times faster than its previous Delta variant. Study also revealed that Omicron and Delta Variant can create super variant together. Watch Video to Know more.

Advertisement
Advertisement