scorecardresearch
 
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- कम कोरोना टेस्टिंग क्यों

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- कम कोरोना टेस्टिंग क्यों

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लगातार खराब होती स्थिति पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान दिल्ली के हालात पर चिंता व्यक्त की है. SC ने राज्य सरकार से पूछा है कि दिल्ली में टेस्टिंग कम क्यों हो गई है. साथ ही अस्पतालों में शवों के रखरखाव को लेकर भी अदालत ने सरकार को फटकारा है. दिल्ली में जिस तरह से शवों का रखरखाव किया जा रहा है, वह काफी दुख देने वाला है. देखें ये रिपोर्ट

The Supreme Court on Friday slammed the Delhi government on news reports showing deplorable condition of medical wards in Delhi, where dead bodies were not only in wards, but were also found in lobby and waiting areas. The supreme court also questioned the Kejriwal government over less testing of corona. Watch the video.

Advertisement
Advertisement