scorecardresearch
 
Advertisement

Supreme Court के 44 स्टाफ Corona संक्रमित, अर्धसैनिक बलों के जवान भी बड़ी संख्या में Positive

Supreme Court के 44 स्टाफ Corona संक्रमित, अर्धसैनिक बलों के जवान भी बड़ी संख्या में Positive

देश के सामने सबसे बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश की तैयारियों को और व्यवस्थाओं को चैलेंज कर दिया है. चिंता की लकीरें गहरी हो चुकी हैं. संक्रमण की जो रफ्तार है वो कहां जाकर रूकेगी, इसपर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. सुप्रीम कोर्ट में 44 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिवि होने की खबर है. कई अन्य कर्मचारियों में लक्षण हैं. जिनके टेस्ट रिजल्ट का इंतजार है. अर्द्धसैनिक बलों पर भी कोरोना का कहर टूटा है. CRPF, BSF, CISF, SSB, ITBP और NSG के 400 से ज्यादा जवान 24 घंटे में संक्रमित हुए हैं.

India’s coronavirus crisis has hit the Supreme Court as several of its staff tested positive for the COVID-19. However, the functioning of the court won’t be affected in any way.As per the report, 44 out of the 90 staffers tested Covid-19 positive on Sunday. The situation sparked panic among some judges.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement