scorecardresearch
 
Advertisement

Corona काल में सितारे कर रहे थे पार्टी, Suresh Raina समेत 34 हिरासत में

Corona काल में सितारे कर रहे थे पार्टी, Suresh Raina समेत 34 हिरासत में

महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे कई लोगों पर एक्शन हुआ है. मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों में कई सेलेब्रिटी भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे. हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में बेल मिल गई. मुंबई में एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में ये पार्टी चल रही थी, जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ था. देखें वीडियो.

Retired Indian cricketer Suresh Raina and singer Guru Randhawa were arrested in cafter a raid at the Mumbai Dragonfly club near the Mumbai airport. Both were later released on bail. The accused were booked for violating Covid norms. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement