पूरे देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लोगों में भारी दहशत का माहौल है. लोगों को ना बेड मिल रहा, ना इलाज और ना ही ऑक्सीजन. कोरोना से संक्रमित होने के बाद लोग बिना डॉक्टर की सलाह के तरह-तरह के उपाय करने लग जाते हैं जो और भी ज्यादा घातक सिद्ध हो सकते हैं. एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आजतक से खास बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्ची की. डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि घर पर खुद से दवाएं लेना कोरोना मरीज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. देखें वीडियो.
India is currently living through its worst nightmare in the form of a health catastrophe triggered by the second wave of coronavirus infections. During the exclusive conversation with AajTak, AIIMS Director Dr Randeep Guleria said that it can be dangerous for a corona patient to take medicines by himself during at home.