जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में दो आतंकी हमले हो चुके हैं. पहले दिन सुरक्षा बलों के पांच और दूसरे दिन तीन जवान शहीद हो चुके हैं. देर रात तक एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही है. ये तब है जब पाकिस्तान खुद कोरोना से पीड़ित है. पाकिस्तान में 21000 से ज़्यादा कोरोना मरीज़ हैं, और जब मरीज़ पांच हज़ार के पार तक नहीं हुए थे, तभी वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दिया था कि इससे आगे कोरोना के मामले बढ़े तो अस्पतालों के बस के बाहर की बात हो जाएगी. आजतक के दंगल कार्यक्रम में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मे.ज.(रि) जीडी बख्शी ने पाकिस्तानी एक्सपर्ट के मुंह पर इमरान खान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इमरान खान की क्या चलती है? वो एक सिलेक्टिड प्राइम मिनिस्टर हैं. दुम उनकी बाजवा साहब मरोड़ते हैं. देखें वीडियो.