scorecardresearch
 
Advertisement

Saina Nehwal हुईं Corona पॉजिटिव, Thailand Open खेलने गई थीं बैडमिंटन स्टार

Saina Nehwal हुईं Corona पॉजिटिव, Thailand Open खेलने गई थीं बैडमिंटन स्टार

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं, जहां अब उन्हें अस्पताल में ही क्वारनटीन कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा. इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा.

Ace Indian shuttler Saina Nehwal has tested positive for coronavirus ahead of the Thailand Open. Saina was set to participate in Thailand Open 2021 which was set to begin from Tuesday but has been asked to withdraw from the tournament. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement