पीएम नरेंद्र मोदी ने वुहान से लौटे मेडिकल स्टूडेंट से फोन पर बात की. निजाम वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. निजाम ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए. निजाम ने बताया कि वायरस फैलने की खबर से बहुत टेंशन हो गई थी लेकिन शुक्रिया भारत सरकार का जिसने हमें वहां से निकाला. हमें सभी सुविधाएं मिली और अच्छे से ट्रीट किया गया. सुनें पीएम मोदी की निजाम से बातचीत.
With a massive surge in the number of confirmed cases of the novel coronavirus, India enters day four of the 21 day nationwide lockdown enforced by the central government to soften the blow of the Covid-19 pandemic in India. Meanwhile, PM Narendra Modi spoke to a Kashmiri student Nizam who is studying MBBS in Wuhan, China. Nizam was one of the students who were evacuated from Wuhan after the outbreak of deadly Covid-19. Watch video.