scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के इन 9 राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

भारत के इन 9 राज्यों में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

भारत में कोरोना के खतरे को लेकर मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने एक चिंताजनक रिपोर्ट दी है. द लैंसेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को संक्रमण का बड़ा खतरा है. भारत के 9 राज्य संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं. ये राज्य हैं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना और झारखंड.गरीबी और खराब स्वास्थ्य सुविधाओं की वजह से इन राज्यों में बड़ी आबादी तक कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा है. देखें इस रिपोर्ट में और क्या कहा गया.

Even as India officially crossed the 1 million mark in total coronavirus cases on Friday, there is some more bad news for Indians.A recent study published in Lancet has marked districts in Madhya Pradesh as the most vulnerable to the effects of the COVID-19 pandemic, followed by those in Bihar and Telangana. The study has marked 9 states which are under most vulnurable to Coronavirus.

Advertisement
Advertisement