पौराणिक कथाओं में कई दानवों का जिक्र है जो वेष बदलकर फिर आ जाते थे, पूरी दुनिया में कोहराम मचा देने वाले कोविड का वही रूप सामने आ रहा है. खबर है कि ब्रिटेन में कोविड का नया स्ट्रेन सामने आया है. ये वायरस संक्रमण के मामले में मूल कोविड वायरस से सत्तर फीसदी ज्यादा तेज है. खतरे को भांपते कई यूरोपीय देश ने ब्रिटेन की फ्लाइट रोक दी है. भारत में भी नए खतरे पर मंथन शुरू हो गया है. ब्रिटेन से नए वायरस के खतरे देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट को तुरंत रोकने की मांग की है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ब्रिटेन और यूरोप से आने वाली फ्लाइटों पर रोक की मांग की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि काल्पनिक चीजों पर दहशत फैलाना उचित नहीं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक हर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, दिल्ली में इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक शुरू हो गई है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.