ब्रिटेन से निकला कोरोना का दूसरा स्ट्रेन भारत समेत कई देशों में पहुंच चुका है. भारत में इसके ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने की पूरी कोशिश हो रही है और यह आसान भी है. अभी तक केवल 20 मामले ही सामने आए हैं. दरअसल कोरोना 2.0 से डरने की नहीं बल्कि बचने की जरूरत है. भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन के 20 मामले सामने आए हैं. जिनमें भी नया स्ट्रेन मिला है, वो सभी ब्रिटेन से लौटे हैं. नए स्ट्रेन के ट्रांसमिशन चेन को ब्रेक करने की पूरी कोशिश की जा रही है. ये कोशिश तभी कामयाब होगी, जब हम कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे. देखें वीडियो.