यह लोगों की लापरवाही का ही नतीजा है जो देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 8000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वहीं बीचे 24 घंटे में इस वायरस ने 34 लोगों की जान ले ली है. वहीं मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी कोरोणा के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं. देखें वीडियो.
Amid speculations whether the lockdown will be extended across India, the number of cases in the country rose by more than 900, taking the total coronavirus cases to over 8,000. Some states including Maharashtra, Punjab and Telangana have already announced an extension of the lockdown. Watch this video for more details.