कल देश के कई शहरों में शराब खरीदने के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के प्रोटोकॉल के उल्लंघन की तस्वीर आईं. लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में इससे निपटने का अनोखा तरीका निकाला गया. गुंटूर के तेनाली शहर की पुलिस ने लोगों से छाता लेकर लाइन में लगने का निर्देश दिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं छाते की वजह से सोशल डिस्टैंसिंग का प्रोटोकॉल कायम है. देखें ये रिपोर्ट.
Even as social distancing norms were flouted at liquor shops at places in Andhara Pradesh, people in Guntur district used umbrellas outside liquor shops to ensure social distancing to contain coronavirus.