scorecardresearch
 
Advertisement

WHO ने Corona के नए वेरिएंट के नाम से हटाया 'Xi'? समझें क्रोनोलॉजी

WHO ने Corona के नए वेरिएंट के नाम से हटाया 'Xi'? समझें क्रोनोलॉजी

कोरोना के नये वेरियेंट ने पूरी दुनिया को दोबारा से नाकाबंदी का फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन इस बीच एक विवाद इस वैरियेंट के नामकरण को लेकर भी हो गया है. इसका कारण है वेरियेंट के नामकरण के क्रम को तोड़ना. दरअसल, डब्‍ल्‍यूएचओ नए वैरिएंट को ग्रीक अल्फाबेट के लेटर्स के मुताबिक नाम देता है. डब्‍ल्‍यूएचओ अबतक 13 वेरियेंट्स को ग्रीक लेटर्स का नाम दे चुका है. लेकिन इस नये वेरियेंट को जो ग्रीक नाम यानी ओमिक्रॉन दिया गया है. वो ग्रीक अल्फाबेट का 15वां लेटर है. डब्‍ल्‍यूएचओ पर आरोप लग रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नाम से समानता की वजह से इस लेटर को छोड़ दिया गया है. देखें वीडियो.

The World Health Organization has been naming coronavirus variants after the Greek alphabet. When news of the new SARS-CoV-2 variant B.1.1.529 first began to emerge, many expected that it would be named the 'Nu' variant. In this video understand why WHO skips Xi from Coronavirus new variant Omicron?

Advertisement
Advertisement