एक तरफ कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने की होड़ लगी है. उधर राजस्थान में बीकानेर के सांसद और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोरोना को भगाने के लिए एक नायाब पापड़ की लॉन्चिंग कर दी है. मंत्री जी का दावा है कि कोरोना से लड़ने में ये पापड़ असरदार है. मेघवाल का दावा है कि पापड़ में वो सभी गुण मौजूद हैं, जो कोरोना को परास्त करने में सहायक है. देखें वीडियो.
A bizarre claim by Union Minister Arjun Ram Meghwal. He has come up with the promotion of a lesser-known Bhabhi Ji Papad claiming its consumption helps in the creation of anti-bodies to help the coronavirus. He said the papad manufacturing is part of aatm nirbhar bharat push. Watch the video to know more.