scorecardresearch
 
Advertisement

अनलॉक-1 कहीं बन न जाए कोरोना ब्लास्ट की वजह?

अनलॉक-1 कहीं बन न जाए कोरोना ब्लास्ट की वजह?

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 20 हजार को भी पार कर गया है. लेकिन अनलॉक वन में आशंका है कि राजधानी में नए मामलों में और बड़ा उछाल आ सकता है. हम आपको बता दें कि लॉकडाउन की पाबंदी के दौरान ही दिल्ली में 20 हजार से अधिक मामलों की बढोतरी हुई है और अब जबकि बंदिशें खत्म हो रही हैं तो अनलॉक होने से दिल्ली में क्या कोरोना विस्फोट होगा. देखें ये रिपोर्ट.

On day 2 of the Unlock India rush was witnessed on the roads as shops opened except in containment zones. The total number of cases in India near the 2 lakh-mark as 8,390 were reported on Monday. Meanwhile, in Delhi, the number of Covid-19 cases have crossed the 20,000 mark. Speculations are being made that due to the unlock 1, Delhi may see more rise in cases. Watch the video for details.

Advertisement
Advertisement