scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में Police की पिटाई से सब्जीवाले की मौत! देखें कैसे बेलगाम अफसरों पर उठने लगे सवाल

Uttar Pradesh में Police की पिटाई से सब्जीवाले की मौत! देखें कैसे बेलगाम अफसरों पर उठने लगे सवाल

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन सबसे कारगर तरीका माना गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन सभी को करना भी चाहिए, ये हमारी सामूहिक जिम्मेदारी भी है. लेकिन देश ये भी देख रहा है कि लॉकडाउन के नियमों के पालन करवाने के नाम पर किस तरह से अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. किस तरह से ऑन स्पॉट सज़ा दे दी जाती है. किस तरह से मारपीट की जाती है. ये सब लॉकडाउन के नाम पर हुआ है. ऐसा लगता है कि लॉकडाउन के नाम पर सड़क पर सरेआम पिटाई करने का लाइसेंस मिल गया है. अफसरों की ऐसी मनमानी और लोगों के साथ मारपीट की तस्वीरें लगभग हर प्रदेश से आ रही है. देखें ये वीडियो.

Two policemen were suspended after a vegetable vendor, who was "beaten for violating COVID-19 restrictions" on Friday and brought to a police station in Unnao, died. The family of the deceased alleged that the seventeen-year-old boy was beaten by police personnel after they saw him selling vegetables on a cart in the mandi.

Advertisement
Advertisement