scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी: पाइप फटा और पानी-पानी हो गया कोरोना वार्ड, देखें वीडियो

यूपी: पाइप फटा और पानी-पानी हो गया कोरोना वार्ड, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बरेली में राजश्री मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोविड हॉस्पिटल में कोरोना पेशेंट के बेड के बीचोंबीच बारिश की पानी पाइप फटने से लगातार झरने की शक्ल में पानी गिरने लगा. हालात ये है कि चारों तरफ वार्ड में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. शिकायत होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन को होश आया और वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त हुई. अब प्रशासन का दावा है कि वहां रिपेयर करा दी गई है और हालात सामान्य हैं. देखें वीडियो.

A coronavirus-designated hospital in Bareilly, Uttar Pradesh was flooded after rainwater gushed through the roof of a ward which was housing Covid positive patients. The cause of the flooding is said to be a pipe leakage, which inundated the hospital amid the rains. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement