scorecardresearch
 
Advertisement

मजदूरों से योगी की भावुक अपील, कोई पैदल यात्रा न करे सबको घर पहुंचाएगी सरकार

मजदूरों से योगी की भावुक अपील, कोई पैदल यात्रा न करे सबको घर पहुंचाएगी सरकार

अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों अपने गृह राज्यों में लाने की इजाजत मिलने के बाद योगी सरकार ने उन्हें लाने का मेगा प्लान तैयार किया है. इसके तहत कल मध्य प्रदेश से 100 बसों में भर कर करीब 3 हजार मजदूर यूपी के लिए रवाना हुए हैं. ऐसा ही घरवापसी अभियान गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान में भी चलाया जाएगा. दिल्ली, नोएडा और अलीगढ़ से भी हजारों मजदूरों को निकालकर उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. बाहर फंसे अपने लोगों को घर लाने में जहां कई सरकारें हिचकिचा रही थीं वहीं यूपी सरकार का इस मोर्चे पर शुरू से मानवीय रवैया अपना रहा है.

After the Ministry of Home Affairs framed guidelines for students, migrants laborers, pilgrims, and tourists who have been stranded due to the nationwide lockdown. Uttar Pradesh Yogi Adityanath government decided to make arrangements to bring back the stranded people. CM Yogi Adityanath appeals to people not to travel back to the state on foot. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement