उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से नौबत ये आ चुकी है कि लोग दूसरे राज्यों में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं. 60 हजार रुपये देकर 24 घंटे का सफर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक दंपत्ति 900 किलो मीटर दूर पश्चिम बंगाल में जाकर अपना इलाज करवाने को मजबूर हो गए. 22 अप्रैल को ये दंपत्ति फैजाबाद से शाम 7 बजे चला और किसी तरह 23 अप्रैल को हुगली पहुंचा. कहानी सीधी है. फैजाबाद के लालजी और रेखा यादव को सांस लेने में तकलीफ हुई. दो बार कोरोना टेस्ट करवाने पर भी रिपोर्ट निगेटिव आई. मगर तकलीफ बनी रही. जब फैजाबाद के किसी भी अस्पताल में जगह नहीं मिली तो लालजी यादव के रिश्तेदार ने हुगली में उनके लिए बेड और ऑक्सीजन, दोनों का इंतजाम करवाया. और इस तरह पति-पत्नी ने जान बचाने के लिए पश्चिम बंगाल का रुख किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A middle-aged couple from Uttar Pradesh travelled 900 km to Bengal and got admitted to a private hospital after hospitals turned them away in their home state, citing an oxygen scarcity. Watch the video for more information.