scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccination की लाइन में ठसाठस भीड़, टीके के लिए घंटों इंतजार! देखें Ghaziabad का हाल

Vaccination की लाइन में ठसाठस भीड़, टीके के लिए घंटों इंतजार! देखें Ghaziabad का हाल

कोरोना से लड़ाई के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. हालांकि, वैक्सीन की शार्टेज की वजह से कई जगह पर अभी भी वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाया है और जहां शुरू हो पाया है, वहां बदइंतजामी इतनी है कि लोग सोशिल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Growing lines outside vaccination centresmay lead to superspreader events.Many people have complained about a long wait for appointment and lack of clarity on the allotted time slot. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement